Friday, 27 April 2012

माँ तुझे सलाम!



माँ से मिल के
यूँ खिल उठा बच्चा
जैसे कमल

बच्चे को लगे
सबसे महफूज
माँ का आँचल

बच्चा करता
ज़िद चाँद छूने की
बचपन में

माँ की गोद में
बच्चा यूँ मुसकाए
नेह जगाए

इसमें दो मा
लगे बच्चों को प्यारा
यूँ चंदा मामा.
    ********

No comments:

Post a Comment