आज देश भर में दूध की कालाबाजारी के मुद्दे पर किसानों का आंदोलन चलाया जा रहा है! Zee News चैनल पर विस्तृत खबरें आ रही हैं! आज उसी पर कुछ हाइकू आपकी सेवा में पेश कर रहे हैं! सदा की भाँति आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित रहेगी, सधन्यवाद!
क्यों त्रहिमाम
कर रहे किसान
सड़कों पर
बहाया दूध
आज सड़कें फिर
हुईं सफेद
चल रही है
कैसी मुनाफाखोरी
दूध के नाम
जागे किसान
आसमाँ छूने लगे
दूध के दाम
सड़कों पर
देश भर में बही
दूध की नदी
इस तरह
क्यों करें मनमानी
ये कंपनियाँ?
ना जाने कब
जागेगी सरकार
इस मुद्दे पे?
No comments:
Post a Comment