1.
सदा जीवंत
हो उठता अतीत
इन यादों में
2.
चलती यादें
मस्तिष्क-पटल पे
चलचित्र-सी
3.
देतीं दस्तक
मस्तिष्क-पटल पे
तेरी वो यादें
4.
देतीं दस्तक
मस्तिष्क-पटल पे
गाहे-बगाहे
5.
जब भी आई
भिगों गई अँखियाँ
मधुर यादें
6.
जब भी आई
चुभो गई नश्तर
मेरे सीने में
7.
झूँठी दिलासा
दिलाती रही मुझे
तुम्हारी याद
8.
कीमती मोती
ह्रदय की सीप में
तुम्हारी याद
9.
दीवार पर
फ्रेम में टँगी हुई
मधुर-स्मृति
10.
कुछ न बचा
हो गया सब नष्ट
शेष है याद
11.
खिले कमल
मन के सरोवर
तेरी यादों के
12.
हुआ उदास
जब चुभी मन में
यादों की फाँस
13.
छीन ले गई
मन का सारा चैन
उसकी याद
14.
जिया हमने
जो कभी जीवन में
बनता याद
15.
अतीत से आ
भुलाती वर्तमान
दिखाए स्वप्न
16.
अक्सर देखा
जीवन भर पीछा
करतीं यादें
17.
कितने लोग
काट लेते जीवन
यादों के साथ
18.
हों चाहे जैसी
ना कटता जीवन
यादों के संग
19.
शांत मन में
बुलबुले-सी उठीं
सहसा यादें
20.
और ना कुछ
है यादों का संसार
बस आदमी
21.
तुम्हारी याद
ह्रदय की सीप में
मोती के जैसी
22.
यादें प्रेम की
इंद्रधनुष जैसी
हों सतरंगी
23.
इस जग में
मीठी याद के जैसा
कुछ ना मिला
24.
अक्सर यादें
चुपके से भीतर
करें प्रवेश
25.
खुद का भोगा
अतीत का टुकड़ा
होती हैं यादें
26.
तुम्हारी यादें
चंदन-सी महकें
मेरे मन में
27.
सुलग उठीं
दफ़न होती यादें
सीने में कहीं
28.
कसमें-वादे
दफ़न हुईं यादें
पल-भर में
29.
हुआ जीवंत
अतीत का टुकड़ा
बन के याद
30.
बन के याद
मैं बसूँ ह्रदय में
प्रियतम के.
*********
No comments:
Post a Comment